उत्तराखंड में जल्द ही होंगे 5 नए जिले, सीएम धामी ने नए जिले बनाने के दिए संकेत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

उत्तराखंड में जल्द ही होंगे 5 नए जिले, सीएम धामी ने नए जिले बनाने के दिए संकेत

dhami


देहरादून। उत्तराखण्ड में समय-समय पर नए जिलों के गठन की मांग उठती रही है, उत्तराखंड में सरकारी स्तर पर 13 ज़िले हैं, लेकिन कई ज़िलों की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यहां नए जिलों की गठन की मांग की जाती रही है।

बीच में हरीश रावत सरकार ने 4 नए जिलों की घोषणा तो कि लेकिन यह केवल कोरी घोषणा साबित हुई। सरकारी स्तर पर ज्यादा जिलों की व्यवस्था को भाजपा भी नकारती रही है, लेकिन सांगठनिक तौर पर भाजपा ने 5 नए जिलों का गठन कर 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कुल 19 जिले बना दिए हैं।

इसमें रुड़की, ऋषिकेश, कोटद्वार, काशीपुर और रानीखेत शामिल हैं। सरकारी स्तर पर नए जिलों के गठन की मांग पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है, सीएम धामी ने कहा कि यह मांग बहुत लंबे से चलती आ रही है।

राज्य में कहां पुनर्गठन हो सकता है और वास्तव में इसकी कहां आवश्यकता है उसके लिए सारे जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। इस चर्चा को आगे बढ़ाकर इस दिशा में काम करेंगे।