नशे के खिलाफ युवाओं के आमरण अनशन को संतों, कांग्रेस का मिला समर्थन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

नशे के खिलाफ युवाओं के आमरण अनशन को संतों, कांग्रेस का मिला समर्थन

pic

कई सामाजिक संगठनों ने भी किया युवाओं की मांग का समर्थन
 


हरिद्वार। नशे के खिलाफ युवाओं का आमरण अनशन तीसरे दिन भी लगातार जारी है। अनशन पर बैठे युवाओं को संत समाज और विभिन्न सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है। इनकी मांग है कि नशे के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं।

शुक्रवार को आमरण अनशन पर बैठे मनीष चौहान ने कहा कि जब तक शहर नशा मुक्त नहीं हो जाएगा, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। मनीष के समर्थन में आज सांकेतिक रूप से आमरण अनशन पर हरिद्वार नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता कमल जोरा भी बैठे। चौहान को अनशन स्थल पर पहुंच कर नगरपालिका हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस नेता सतपाल ब्रह्मचारी, हरिद्वार नगर निगम की मेयर के प्रतिनिधि अशोक शर्मा, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता महंत बाबा हठयोगी समेत कई संतों ने समर्थन दिया।

इस मौके पर सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि मनीष चौहान ने हरिद्वार के लोगों को जगाने के लिए नशे के खिलाफ अपनी जान को दांव में लगाकर आमरण अनशन करने का जो फैसला किया है, वह स्वागत योग्य है। कांग्रेस उनके साथ है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता पूरे शहर को नशे के कारोबार में धकेलने में लगे हैं।

धरने स्थल पर बैठे युवाओं का कहना है कि नशे को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन कठोर कार्यवाही नहीं कर रहा है। जब तक नशे के कारोबारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। आमरण अनशन को समर्थन देने वालों में परशुराम अखाड़े के संरक्षक बाबा हठयोगी, महंत दुर्गादास, महंत विष्णु दास, महंत प्रेमदास, अध्यक्ष अधीर कौशिक ने भी साथियों सहित आंदोलन को समर्थन दिया। इसी कड़ी में कनखल प्रजापति समाज ने अपने प्रधान सुनील प्रजापति, आदित्य, मुकेश, सर्वेश्वर प्रजापति इत्यादि ने भी समर्थन में आये। आमरण अनशन स्थल पर समाज सेवी जेपी बडोनी एंव नरेंद्र श्रमिक भी रहे।

इस माैके पर अखिल भारतीय कठेरिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर विपिन कठेरिया, जिला पंचायत सदस्य अंशुल भारद्वाज, नरेंद्र गिरी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रमुख के पूर्व जिला संयोजक आदित्य गौड, महाराज गोविंद व राजेश अग्निहोत्री आदि ने भी अनशन को पूर्ण समर्थन दिया। धरने पर दीपक गौमियाल, प्रवीण शर्मा, विकास प्रधान, विवेक कौशिक, हिमांशु राजपूत, अंकित शर्मा आदि मौजूद रहे।