आखिर क्यों हरीश रावत ने सोशल मीडिया हैंडल में पोस्ट शेयर कर मांगी माफी?

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

आखिर क्यों हरीश रावत ने सोशल मीडिया हैंडल में पोस्ट शेयर कर मांगी माफी?

Harish Rawat


देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अतीत में हुई गलतियों को लेकर माफी मांगी है और कहा है कि अगर मुझसे अनजाने में उनसे गलती हुई है तो मैं इसके लिए क्षमा चाहता हूं. उनका कहना है कि यदि उनके किसी कथन से किसी का दिल दुखा है तो मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं.

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि 'आज के समाचार पत्र देखे, मेरे किसी कथन से दिल दुखा है, प्रतिक्रिया आई है, मैं क्षमा प्रार्थी हूं! मकसद था कि हमारी मैं-मैं और समाचार की सुर्खियां बनने के बजाय पार्टी हाईकमान के निर्देश पर छोड़ दें, मगर फिर भी अनजाने में गलती हुई है मैं क्षमा चाहता हूं.

मैंने अतीत में भी बहुत सारी गलतियां की हैं, राज्य बनने के बाद 2002 से उम्मीदवारों के चयन से लेकर उससे पहले भी मैंने बहुत ढेर सारी गलतियां की हैं.'

'लेकिन भगवान बदरीनाथ की कृपा है कि मैं एक गलती करने से बचा रहा कि मैंने कभी भी, कैसी ही परिस्थितियां आई, मानजनक-अपमानजनक पार्टी का दामन थामे रहा और कांग्रेस को मेरे व्यवहार व काम से जो नुकसान हुआ है मैं उसके लिए पहले ही क्षमा मांग चुका हूं और फिर से क्षमा मांग रहा हूं. क्योंकि भाजपा के दोस्त भी अपनी सरकारों की गलतियों के लिए मुझे ही दोषी ठहराते हैं.

मुझे उनसे भी कोई शिकायत नहीं है. बल्कि भगवान करे जहां अच्छाइयां हों वो लोगों के नाम पर लिखी जाएं और जहां-जहां गलतियां हों, भगवन वो मेरे नाम पर लिखी जाएं, कोई नाम तो ऐसा होना चाहिए जिस पर गलतियों का लेखा-जोखा लिखा जाए.'