जागेश्वर और बदरीनाथ धाम में अक्षय कुमार ने टेका मत्था, देवभूमि की वादियां देख हुए अभिभूत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

जागेश्वर और बदरीनाथ धाम में अक्षय कुमार ने टेका मत्था, देवभूमि की वादियां देख हुए अभिभूत

pic


चमोली : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इनदिनों उत्तराखंड में हैं. इसी कड़ी में अक्षय कुमार बदरीनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान बदरी विशाल की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया. एक्टर अक्षय कुमार को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों का अभिवादन किया. बदरीनाथ धाम से पहले अक्षय कुमार ने जागेश्वर धाम में भगवान शिव के दर्शन किए.

अक्षय कुमार ने किए भगवान बदरी विशाल के दर्शन

जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार रविवार यानी आज सुबह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ स्थित हेलीपैड पहुंचे. हेलीपैड पर पहुंचने पर बदरी केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार समेत अन्य लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया.

Akshay Kumar in Badrinath

इसके बाद अक्षय कुमार भू बैकुंठ बदरीनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और वेद पाठ पूजा अर्चना की. इस दौरान मंदिर समिति ने अक्षय कुमार को भगवान बदरी विशाल का प्रसाद और तुलसी की माला भेंट की.

जागेश्वर धाम के भी दर्शन किए

Akshay Kumar Jageshwar Dham Visit

बता दें कि अक्षय कुमार आज अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम भी गए. इस दौरान उनके सैकड़ों प्रशंसक भी उनकी एक झलक पाने को जागेश्वर धाम में मौजूद रहे. अक्षय कुमार रविवार सुबह 6.30 बजे अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में पहुंचे और 45 मिनट तक जागेश्वर धाम में स्थित सभी मंदिरों के दर्शन किए.

इस दौरान महामृत्युंजय मंदिर में मंदिर पुजारी पंडित लक्ष्मी दत्त भट्ट और पंडित आनंद भट्ट ने विधि विधान से पूजा कराई. इस दौरान अक्षय कुमार ने बाबा का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक किया. इसके बाद वे बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए.

जागेश्वर धाम की महिमा

अल्मोड़ा से करीब 35 किमी दूर अल्मोड़ा पिथौरागढ़ मार्ग पर विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम स्थित है. इस धाम को 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है. हर साल हजारों की संख्या में भक्त दूर-दूर से बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. नेता हो या अभिनेता सभी बाबा के दरबार में आकर मत्था टेकते हैं.

यहां कई मंदिरों का समूह मौजूद है.देवभूमि की वादियां देख अभिभूत हुए अक्षय कुमारः गौर हो कि इससे पहले यानी 23 मई को अभिनेता अक्षय कुमार ने केदारनाथ धाम का दर्शन किया था.

बदरी केदार मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि अभिनेता अक्षय कुमार ने बदरीनाथ मंदिर में दर्शन के बाद सिंह द्वार पर तीर्थयात्रियों का भी अभिवादन किया. उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं को भी सराहा. उन्होंने कहा देवभूमि उत्तराखंड आकर वो अभिभूत हुए हैं.