उत्तराखंड की हसीन वादियों में करीब 11 दिनों तक शूटिंग करने के बाद अक्षय कुमार हुए मुंबई के लिए रवाना

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

उत्तराखंड की हसीन वादियों में करीब 11 दिनों तक शूटिंग करने के बाद अक्षय कुमार हुए मुंबई के लिए रवाना

pic


उत्तराखंड में अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी कर अभिनेता अक्षय कुमार सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे विशेष चार्टर्ड विमान से मुंबई लौट गए। अक्षय बीती 18 मई को देहरादून पहुंचे थे। इसके अगले दिन अभिनेत्री अनन्या पांडे भी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में देहरादून आई थीं।

उत्तराखंड की हसीन वादियों में करीब 11 दिनों तक शूटिंग करने के बाद अक्षय कुमार मुंबई के लिए रवाना हुए। खिलाड़ी कुमार ने शूटिंग के साथ ही उत्तराखंड में केदारनाथ, बदरीनाथ और जागेश्वर धाम में दर्शन भी किए। जिसके बाद वो एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो व सेल्फी भी ली।

इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो

उत्तराखंड में शूटिंग पूरी होने की जानकारी अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी साझा की। अक्षय ने अपनी शर्टलेस तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर में उनकी बैक पर बना टैटू भी नजर आ रहा है। यह तस्वीर काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अक्षय के इस लुक की हर जगह चर्चा हो रही है।