अक्षय कुमार ने देहरादून में पुलिस के साथ खेला वॉलीबॉल मैच, विनर भी रहे

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

अक्षय कुमार ने देहरादून में पुलिस के साथ खेला वॉलीबॉल मैच, विनर भी रहे

pic

Photo Credit: upuklive


देहरादून : बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार शुक्रवार को उत्तराखंड पुलिस के जवानों के बीच में रहे. इस दौरान अक्षय कुमार ने खुद पुलिस कर्मियों के साथ वॉलीबॉल खेलने का प्रस्ताव रखा. फिर देहरादून की पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के साथ उनका एक शानदार मैच दर्शकों के लिए यादगार बन गया.

Thumbnail image

शूटिंग के लिए उत्तराखंड आए हैं अक्षय कुमार: बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार इन दिनों उत्तराखंड में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आए हुए हैं. पिछले दिनों बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के बाद उनकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थी.

Film Actor Akshay Kumar

दरअसल अक्षय कुमार देहरादून, हरिद्वार समेत पहाड़ की कुछ शानदार लोकेशन पर अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी का फायदा उठाकर अक्षय कुमार राज्य के अलग-अलग जगहों पर जाकर प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त भी ले रहे हैं. अक्षय कुमार ने हाल ही में रुद्रप्रयाग पहुंचकर बाबा केदारनाथ के दर्शन भी किए थे. इस दौरान अक्षय कुमार एक भक्त के रूप में जयकारे लगाते हुए सुनाई दिए थे.

अक्षय कुमार ने पुलिसकर्मियों के साथ खेला वॉलीबॉल

Film Actor Akshay Kumar

उधर अब देहरादून में अक्षय कुमार अपने चिर परिचित अंदाज में एक स्पोर्ट्स मैन के रूप में दिखाई दिए. आपको बता दें कि उत्तराखंड में अपनी अलग-अलग जगहों पर फिल्म की शूटिंग के दौरान उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई के लिए उनके बीच आने का आग्रह अक्षय कुमार से किया था. जिसके बाद अक्षय कुमार ने खुद पुलिस कर्मियों के साथ वॉलीबॉल का मैच खेलने का प्रस्ताव रखा.

Rupali Barua Photos: बेहद खूबसूरत हैं आशीष विद्यार्थी की नई दुल्हनिया, जिनसे 60 साल की उम्र में की दूसरी शादी

अक्षय कुमार की टीम ने जीता मैच

Film Actor Akshay Kumar

देहरादून की पुलिस लाइन में अक्षय कुमार पहुंचे और उन्होंने एक शानदार खिलाड़ी की तरह अपनी फिटनेस से सभी को चौंकाया. मैच के दौरान बेहतरीन तरीके से खेलते हुए कई प्वाइंट भी बनाये. अक्षय कुमार की टीम के सामने अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा की टीम खेल रही थी, जिसे अक्षय कुमार की टीम ने शिकस्त दी. अक्षय कुमार स्मैसर के रोल में थे. जैसे ही रेजर उन्हें बॉल टॉस करता, अक्षय कुमार जोरदार स्मैश लगाते.

हाल ही में अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की थी. इस दौरान उत्तराखंड में फिल्म निर्माण को लेकर राज्य सरकार की तरफ से निर्माताओं और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को सहूलियत दिए जाने साथ ही इसे उत्तराखंड में प्रमोट किए जाने से जुड़ी बात हुई थी. इसके अलावा उत्तराखंड में फिल्म सिटी के लिए राज्य सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयासों पर भी बात की गई थी.