Breaking News : ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट वाली जगह फिर हुआ बड़ा हादसा, कार सवार चार दोस्त घायल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

Breaking News : ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट वाली जगह फिर हुआ बड़ा हादसा, कार सवार चार दोस्त घायल

pic

Photo Credit: upuklive


रुड़की के नारसन में जिस जगह ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था वहां फिर एक बड़ा हादसा हो गया। एक कार आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर डिवाइडर तोड़ते हुए हाईवे पर जा पलटी। हादसे में कार सवार चार दोस्त घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी।

दिल्ली से घर लौटते समय 30 दिसंबर को नारसन कस्बे के पास क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार मोहम्मदपुर जट्ट के पास हाईवे पर कट के पास हादसे का शिकार हो गई थी। इसमें ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बुधवार दोपहर एक बार फिर इसी जगह पर दिल्ली की ओर से आ रही एक कार आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि साइड से निकल रही हरियाणा रोडवेज की बस से टकराने के बाद कार डिवाइडर तोड़ते हुए हाईवे पर दूर तक घिसटती चली गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई और हाईवे पर जाम लग गया। राहगीरों ने कार सवार लोगों को बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। कार को क्रेन के जरिए साइड कराया गया। कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि साहिल, सावन, प्राची गौतम व क्षुति निवासी गौतमबुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा हादसे में घायल हो गए हैं। घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।