Chardham Yatra 2025: बाबा केदार के दर्शन का इंतजार खत्म, इस दिन खुलेंगे केदारनाथ के कपाट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

Chardham Yatra 2025: बाबा केदार के दर्शन का इंतजार खत्म, इस दिन खुलेंगे केदारनाथ के कपाट

Chardham Yatra 2025

Photo Credit: Chardham Yatra 2025


रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा के लिए प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख तय हो गई है। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल पर पूरे विधि-विधान के साथ यह घोषणा की गई। इस खास मौके पर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखा गया।

2 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे केदारनाथ के कपाट

केदारनाथ धाम के रावल पंडित भीमशंकर लिंग ने पंचांग गणना के बाद बताया कि साल 2025 की चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ मंदिर के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे वृष लग्न में भक्तों के लिए खोले जाएंगे। पिछले साल यात्रा समाप्त होने के बाद बाबा केदारनाथ की उत्सव डोली ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान है, जहां इन दिनों भक्त उनके दर्शन कर रहे हैं। महाशिवरात्रि के दिन शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगी नारायण में भी सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

पंचमुखी डोली का प्रस्थान और भैरवनाथ पूजा का कार्यक्रम

27 अप्रैल को भगवान भैरवनाथ की विशेष पूजा होगी, वहीं 28 अप्रैल को बाबा केदार की पंचमुखी डोली ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगी। इस मौके पर ओंकारेश्वर मंदिर में रावल भीमशंकर लिंग, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल और सैकड़ों भक्त मौजूद रहे। धर्माचार्यों और वेदपाठियों ने पंचांग गणना के बाद यह शुभ तिथि घोषित की।

फूलों से सजा मंदिर, भक्ति में डूबे भक्त

महाशिवरात्रि पर ऊखीमठ का ओंकारेश्वर मंदिर फूलों से खूबसूरती से सजाया गया। सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे और भोलेनाथ के भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया। प्रसाद वितरण के साथ ही पंचमुखी डोली के केदारनाथ प्रस्थान का पूरा कार्यक्रम भी तय कर दिया गया।

केदारनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर

बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कपाट खुलने की तारीख तय होने से यात्रा तैयारियों में तेजी आएगी। मंदिर समिति भी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में जुटी है। 28 अप्रैल को डोली ऊखीमठ से रवाना होगी और गुप्तकाशी, फाटा, गौरीकुंड होते हुए 1 मई शाम को केदारनाथ धाम पहुंचेगी।

पुजारियों के नाम भी घोषित

बीकेटीसी के अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने बताया कि जल्द ही एक अग्रिम दल केदारनाथ पहुंचकर तैयारियों को अंतिम रूप देगा। मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि इस साल के लिए पुजारियों के नाम भी तय कर दिए गए हैं। बागेश लिंग केदारनाथ धाम, शिवलिंग मद्महेश्वर धाम, गंगाधर लिंग ऊखीमठ और शिवशंकर लिंग गुप्तकाशी में पूजा-अर्चना करेंगे।

12 ज्योतिर्लिंगों में शुमार है केदारनाथ

केदारनाथ धाम देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और उत्तराखंड के पवित्र चार धामों का हिस्सा है। शीतकाल में भारी बर्फबारी के कारण इसके कपाट 6 महीने बंद रहते हैं और इस दौरान पूजा ऊखीमठ में होती है।