Crime Update : देहरादून के साहिया क्षेत्र में हत्या की खबर से फैली सनसनी, पति ने गंडासा मार की पत्नी की हत्या
देहरादून के साहिया क्षेत्र में गुरुवार को महिला की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। ग्राम फटेऊ में एक पति ने अपनी पत्नी की गर्दन पर धारदार हथियार से वार करके उसकी हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार कालसी सुशीला कोठियाल व राजस्व निरीक्षक राजेंद्र लाल, राजस्व उपनिरीक्षक मोतीलाल जिन्नाटा सहित कई पटवारी व तहसील कर्मी मौके पर पहुंचे।
टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। टीम ने मृतका के पास से खून में सना गंडासा भी बरामद करने का दावा किया है। तहसीलदार ने बताया कि आरोपी से हत्या के कारणों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
फिलहाल मृतका के शव का पंचनामा करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।