Dehradun Crime : देहरादून पुलिस ने फरार अपराधियों पर कसा शिकंजा, 103 गिरफ्तार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

Dehradun Crime : देहरादून पुलिस ने फरार अपराधियों पर कसा शिकंजा, 103 गिरफ्तार

Dehradun Crime

Photo Credit: UPUKLive


देहरादून : दून पुलिस ने पिछले एक महीने में वारंटी पर फरार चल रहे 100 से ज़्यादा अपराधियों को गिरफ़्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। इनमें 12 साल से भाग रहे गैंगस्टर और संगीन मामलों के आरोपी भी शामिल हैं। उत्तराखंड और यूपी की अदालतों से जारी गैर-जमानती वारंटों को पूरी सख़्ती से अंजाम देने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया था।

12 साल से फरार गैंगस्टर को बागपत से पकड़ा

कोतवाली मसूरी पुलिस ने 2013 से भाग रहे आरोपी मालू सिंह को दिल्ली-सहारनपुर रोड स्थित वंदना चौक, बागपत से गिरफ़्तार किया। यह आरोपी धारा 147, 392 (डकैती) और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामलों में वांछित था। पुलिस ने मुख़बिरों और सुरागों के ज़रिए उसकी मौजूदगी का पता लगाया। मालू पर यूपी के गौतमबुद्ध नगर में धोखाधड़ी और SC/ST एक्ट के केस भी दर्ज हैं।

सहसपुर थाने ने 5 फरार अपराधियों को ढेर किया

थाना सहसपुर की टीम ने भी माननीय अदालत के वारंट पर कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को हिरासत में लिया। इनमें साजिद अहमद (हिस्ट्रीशीटर), गुलफाम, आमिर खान, जयपाल सिंह और संदीप धीमान शामिल हैं। ये सभी अलग-अलग मामलों में कोर्ट की हाज़िरी न देकर फरार थे।

वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश: "वारंटों का 100% निष्पादन ज़रूरी"

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को गैर-जमानती वारंटों की तत्काल तामील करने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत पुलिस ने पिछले 30 दिनों में 103 आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान जारी रहेगा ताकि अपराधियों को कानून के सामने लाया जा सके।