Dehradun : यहाँ सामान खरीदकर दिखा दिया फर्जी पेमेंट, व्यापारी वर्ग रहे सावधान

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

Dehradun : यहाँ सामान खरीदकर दिखा दिया फर्जी पेमेंट, व्यापारी वर्ग रहे सावधान

pic


दुकान संचालक को ऑन लाइन छह हजार रुपये भुगतान की फोटो दिखाकर दो युवकों ने फर्जीवाड़ा किया। उनके खिलाफ गढ़ी कैंट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

इंस्पेक्टर कैंट नंद किशोर भट्ट ने बताया कि क्षितिज शर्मा निवासी गजियावाला ने तहरीर दी। बताया कि वह घट्टीखोला में हरि नारायण ट्रेडर्स नाम से दुकान चलाते हैं। 23 मई की रात दो युवक रात साढ़े आठ बजे दुकान पर आए। उस दौरान क्षितिज की माता दुकान पर थीं।

वहां आए युवकों ने चार हजार रुपये का सामान लिया और कहा कि उनके पास नगदी नहीं है। इसलिए छह हजार रुपये का भुगतान कर रहे हैं। दो हजार रुपये नगद ले लिए। छह हजार रुपये भुगतान की फर्जी पेमेंट खाकर सामान और दो हजार रुपये ले गए।

पीड़ित के खाते में यह रकम नहीं पहुंची। मामले में पुलिस ने केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।