Dehradun : एक अप्रैल से बिजली, पानी होगा और भी महंगा, यूजर चार्ज बढ़ाने के प्रस्ताव पर लगी मुहर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

Dehradun : एक अप्रैल से बिजली, पानी होगा और भी महंगा, यूजर चार्ज बढ़ाने के प्रस्ताव पर लगी मुहर

pese


आगामी एक अप्रैल से बिजली, पानी तो महंगा होगा ही। नगर निगम क्षेत्र के लोगों को यूजर चार्ज के लिए भी पहले से ज्यादा रुपये चुकाने होंगे। बोर्ड बैठक में यूजर चार्ज बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लग चुकी है।

नौ से 15 प्रतिशत तक बढ़ेंगे पानी के दाम

जल संस्थान शासनादेश के अनुसार हर वर्ष एक अप्रैल से पानी के बिलों में नौ से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी करता है। जल संस्थान के अधिकारियों के अनुसार यह बढोतरी इस साल भी की जाएगी। इसके बाद लोगों को बिलों में 150 से 200 रुपये तक अधिक चुकाने पड़ेंगे।

12 प्रतिशत बिजली के दाम भी बढ़ने की संभावना

एक अप्रैल से बिजली के दामों में भी बढ़ोतरी की संभावना है। ऊर्जा निगम ने विद्युत नियामक आयोग को 12 प्रतिशत बढ़ोतरी का जो प्रस्ताव भेजा था, उसे नियामक आयोग ने मंजूर कर लिया है।

यूजर चार्ज के लिए चुकाने होंगे 20 रुपये ज्यादा

नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोगों को अब यूजर चार्ज के रूप में 20 रुपये अधिक चुकाने होंगे। इसके साथ ही अब होटल, सोसायटी, स्कूलों, हॉस्पिटल, दुकानों के लिए अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई हैं। सभी का क्षेणी के हिसाब से अलग-अलग यूजर चार्ज तय किया गया है।

ऐसे वसूला जाएगा यूजर चार्ज

श्रेणी, यूजर चार्ज

बीपीएल/मलिनबस्ती, 30 रुपये प्रतिमाह

सामान्य- 70 रुपये प्रतिमाह

सोसायटी

40 फ्लैट - 2000 रुपये प्रतिमाह

100 फ्लैट तक- 5000 रुपये प्रतिमाह

100 से ऊपर-10 हजार रुपये प्रतिमाह

मांस विक्रेता- 10 किलो तक 400 रुपये, इससे ऊपर 600 रुपये प्रतिमाह

रेस्टोरेंट- छोटे 300 रुपये, मध्यम 600 रुपये, बड़े 2000 प्रतिमाह

होटल, लॉज, गेस्ट हाउस

20 बेड तक- 1000 रुपये प्रतिमाह

21 से 40 बेड-2500 रुपये प्रतिमाह

41 से अधिक 5000- रुपये प्रतिमाह

चार सितारा, पांच सितारा होटल- 10 हजार रुपये प्रतिमाह

धर्मशाला-200 रुपये प्रतिमाह

बारात घर-1500 रुपये प्रतिमाह

छात्रावास सुविधा वाले स्कूल, शिक्षण संस्थान- 2000 रुपये प्रतिमाह

बगैर छात्रावास वाले स्कूल, शिक्षण संस्थान- 500 रुपये प्रतिमाह

हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथोलोगी

20 बेड तक- 800 रुपये प्रतिमाह

21 से 50 बेड तक- 1500 रुपये प्रतिमाह

50 बेड से अधिक- 5000 रुपये प्रतिमाह