Dehradun : हेलमेट नहीं पहनने की वजह से गई युवक की जान, रात करीब 11 बजे घर लौटते वक्त हुआ ये हादसा
देहरादून (उत्तराखंड) : रात के समय दीपक को मसूरी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
देर रात भोजन के बाद बेटी के साथ घूमने निकली महिला सड़क किनारे हादसे के बाद अचेत पड़े बेटे को शुरू में नहीं पहचान सकी। वह आसपास एकत्रित लोगों से युवक की मदद के लिए एम्बुलेंस बुलाने को कहने लगी। लेकिन, जब लोगों ने अचेत युवक को सड़क से उठाया तो बेटे को पहचानते ही महिला बिलख पड़ी।
राजपुर थाने के एसओ पीडी भट्ट के अनुसार, दून विहार जाखन के निवर्तमान पार्षद संजय नौटियाल के 28 वर्षीय छोटे भाई दीपक नौटियाल सोमवार रात एक परिवार के समारोह में शामिल होने गए थे। रात करीब 11 बजे वे बाइक से घर लौट रहे थे।
उसी दौरान भागीरथीपुरम कट के पास उनकी बाइक बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि तब दीपक ने सिर पर हेलमेट नहीं पहना हुआ था। जब हादसा हुआ, उस समय दीपक की मां और बहन भोजन के बाद टलहने निकली थी।
रात के समय दीपक को मसूरी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ, मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम न कराने की अनुमति लेकर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।