Exclusive : किस सवाल अटक गईं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड की सह प्रभारी रेखा वर्मा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

Exclusive : किस सवाल अटक गईं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड की सह प्रभारी रेखा वर्मा

pic


भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड की सह प्रभारी रेखा वर्मा और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आज हल्द्वानी पहुंचे। यहां पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के बारे में जानकारी दी और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार को 9 साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाईं।

कहा कि इस जनसंपर्क अभियान में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता डोर टू डोर संपर्क करेगा। वहीं इस दौरान सह प्रभारी रेखा वर्मा से जब पूछा गया की दो हजार के नोट बंद करने के फैसला सरकार द्वारा क्यों लिया गया तो वे हंसने लगी और सवाल को टालने की कोशिश करने लगीं पर मीडिया के सामने वह केवल इतना कहकर बच निकलीं की यह फैसला सरकार द्वार कुछ सोच कर ही लिया होगा।

इसका फायदा ही होगा और दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। वहीं उनसे जब बेरोजगारी,शिक्षा और अर्थव्यवस्था को लेकर सवाल पूछे गए तो एक बार फिर जनता को दिए गए लाभ और योजनाओं की जानकारी का हवाला देकर निकल गईं।

वहीं जब उनसे जब अगला प्रश्न पूछा गया कि क्या आने वाले लोकसभा चुनावों में पांच सांसदों का चेहरा बदल सकता है तो वे 2024 की तैयारी करने की बात को लेकर केवल इतना ही कह पाईं की अभी ध्यान केवल चुनावी तैयारियों पर है अभी सारे सांसद तैयारियों में लगे हैं।