मुस्लिम धर्म गुरुओ से किये वादे को पूरा करने के लिए सीएम धामी का आभार : नवाज़ कुरैशी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

मुस्लिम धर्म गुरुओ से किये वादे को पूरा करने के लिए सीएम धामी का आभार : नवाज़ कुरैशी

dhami


दिनांक 17/6/2023 को मुस्लिम युवा संगठन द्वारा धामावाला मे बैठक का आयोजन किया गया जिसमे पुलिस प्रशासन DGP महोदय, देहरादून SSP व सभी पुलिस अधिकारियो द्वारा जिस तरह उत्तराखंड पुरोला मे कुछ संगठन माहौल ख़राब करने की कोशिश कर रहे थे.

उन्हें नाकाम किया हम पुलिस अधिकारियो को धन्यवाद प्रेषित करते है नवाज़ कुरैशी अध्यक्ष मुस्लिम युवा संगठन ने कहा की उत्तराखंड प्रदेश में किसी भी जिले में किसी भी समुदाय के लोग अपना भरण पोषण के लिए रोज़गार कर व सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा सकता हैं.

मै माननीय मुख्यमंत्री जी का भी आभार व्यक्त करता हु उनके द्वारा मुस्लिम धर्म गुरुओ से किया वादा पूरा किया और आज पुरोला मे कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा अपना रोज़गार वहा दोबारा शुरू किया गया.

जिस तरह कुछ धार्मिक संगठनों द्वारा प्रदेश की फिज़ाओ में ज़हर घोलने की कोशिश की जा रही थी उसे करारा जवाब दिया गया और ऐसी आशा करते हैं की भविष्य में भी ऐसे धार्मिक सौहार्द खराब करने वाले लोगो पर पुलिस प्रशासन द्वारा सख़्ती से निपटा जायगा और उत्तराखंड प्रदेश में आपसी भाई चारा ऐसे ही कायम रहेगा.

जल्द ही मुस्लिम युवा संगठन द्वारा पुलिस अधिकारियो का सम्मान किया जायगा और मुस्लिम युवा संगठन की कार्यकारणी का विस्तार किया जायगा इस मोके पर मोहम्मद बिलाल. शादाब कुरैशी. जीशान अली. अमान कुरैशी. संजू. परवेज़. विशाल. फरमान. आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे.