मौसम विभाग ने उत्तराखंड के इन 5 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के इन 5 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

rain

Photo Credit: Ganga


देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड के 5 पहाड़ी जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान विभिन्न स्थानों पर हल्की बारिश के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है. बारिश और बर्फबारी को देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने येलो अलर्ट जारी किया है. 

जानकारी के मुताबिक आज चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के साथ ही कहीं-कहीं गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं। जानकारों के मुताबिक शनिवार से अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा। लेकिन आज उपरोक्त पांच जिलों में बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. आपको बता दें कि राज्य के चमोली जिले में कल फिर मौसम बदला और बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब के अलावा जोशीमठ की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ. जिससे मौसम में ठंडक आ गई है।