एक नाबालिग को नशीली चॉकलेट तो दूसरी को शादी का झांसा देकर बनाया हवस का शिकार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

एक नाबालिग को नशीली चॉकलेट तो दूसरी को शादी का झांसा देकर बनाया हवस का शिकार

rape


नैनीताल। हल्द्वानी शहर में दो नाबालिग लड़कियों की आबरू लूट ली गई। आबरू लूटने वाले लड़कियों के प्रेमी थे। एक ने नशीली चॉकलेट खिलाकर वारदात को अंजाम दिया तो दूसरे ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म इतना ही नहीं इसके बाद अपने दोस्त के सामने परोसने की भी करी कोशिश। अब इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मुखानी थानाक्षेत्र में रहने वाली पीड़िता की उम्र 15 साल है और वह कक्षा 9 की छात्रा है। पुलिस ने बताया कि छात्रा की मुलाकात सोशल मीडिया साइट के जरिये ग्राम पनियाली मुखानी निवासी एक 20 वर्षीय युवक से हुई। जिसके बाद दोनों की मुलाकात भी हुई और दोनों को प्यार हो गया। दूसरे मामले में बनभूलपुरा की रहने वाली लड़की को भी सोशल मीडिया साइट के जरिये ही प्यार हुआ था। 

24 दिसम्बर को हुई थी वारदात मुखानी में रहने वाली पीड़िता की मानें तो बीते 24 दिसंबर को युवक ने उसे मिलने के लिए एक रेस्टोरेंट में बुलाया। जहां से आरोपी उसे अपने पनियाली स्थित घर ले गया और फिर कोल्डड्रिंक के साथ ही चॉकलेट में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया और जबरदस्ती करने लगा। 

विरोध करने पर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के पिता की तहरीर पर लिखा मुकदमा पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।जिसके बाद बुधवार को आरोपी को पुलिस ने लामाचौड़ से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम में एसआई बबीता मेहरा, एसआई भूपाल राम पौरी, कां. प्रवीण कुमार व होमगार्ड इन्द्रजीत थे। बनभूलपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किए दोस्त दूसरे मामले में बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि 17 वर्षीय पीड़िता इंस्टाग्राम के जरिये छोटी रोड इंद्रानगर निवासी राविश उर्फ रावेश से करीब पांच महीने पहले दोस्ती हुई थी। 

आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी व उसके दोस्त धुव्र को गुरुवार को इन्द्रानगर ठोकर के पास से गिरफ्तार कर लिया। ध्रुव पर भी पीड़िता से छेड़छाड़ का आरोप है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई सुनीता कुंवर, का. रिजवान अली, का. दिलशाद अहमद व का. मुन्ना सिंह थे।