प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- उद्योगपतियों के कर्ज माफ, किसान कर रहा आत्महत्या
देहरादून। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को रुड़की में जनसभा की। केएलडीएवी मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुई चुनावी सभा में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हजारों-करोड़ों रुपये के कर्ज माफ हो रहे, जबकि किसानों के 10 हजार रुपये तक के भी कर्ज माफ नहीं किए जा रहे, इससे किसान आत्महत्या कर रहा है।
उन्होंने प्रदेश की पांचों सीटों पर कांग्रेस को विजयी बनाने का आह्वान कर हरिद्वार लोस सीट के प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पक्ष में वोट करने की अपील की।
प्रियंका गांधी ने कहा, इन 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को बहुत बेवकूफ बनाया है। वादा करते हैं नारी शक्ति का और अंकिता भंडारी के हत्यारों को भाजपा अब तक बचा रही है। भाजपा केवल अच्छी चीजें दिखाकर जनता को गुमराह कर रही है। जनता से आह्वान किया कि इस बार सबकुछ बदल दो।