दुःखद : चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला ट्रैक पर बिजली गिरने से झुलसे दो युवक
चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला ट्रैक पर बिजली गिरने से दो युवक झुलस कर होकर बेहोश हो गए। ऊखीमठ के थाना प्रभारी निरीक्षक बताया कि सूचना मिलने पर एसडीआरएफ के साथ पुलिस दल मौके के लिए रवाना हो चुका है।
शुक्रवार को टिहरी जनपद के हिमांशु पुत्र बालेश्वर और सागर पुत्र जगदंबा प्रसाद, निवासी ग्राम चेनिया, जमुनाधार, घनसाली ट्रैकिंग के लिए तुंगनाथ पहुंचे थे।दोनों युवक देर शाम लगभग 7.20 बजे चंद्रशिला के समीप थे।
इसी दौरान यहां मौसम खराब हो गया और बिजली गिर गई और दोनों झुलस कर होकर बेहोश हो गए। ऊखीमठ के थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौहान ने बताया कि सूचना मिलने पर एसडीआरएफ के साथ पुलिस दल मौके के लिए रवाना हो चुका है।