श्रीनगर : होली पर शराब पीने का निमंत्रण: चौकी प्रभारी, पुलिसकर्मी और होमगार्ड निलंबित!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

श्रीनगर : होली पर शराब पीने का निमंत्रण: चौकी प्रभारी, पुलिसकर्मी और होमगार्ड निलंबित!

Srinagar garhwal


Srinagar Garhwal  News: कार्रवाई के बाद एसआई विजय सैलानी को नया बाजार चौकी प्रभारी बनाया गया है। 

उत्तराखंड में कोतवाली श्रीनगर में होली पर्व पर शराब सेवन को लेकर निमंत्रण का एक ऑडियो वायरल हो रहा था। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की और श्रीनगर के बाजार चौकी प्रभारी सहित पुलिस कर्मी व होमगार्ड को निलंबित कर दिया।

उन्होंने चौकी प्रभारी सहित पुलिस जवानों को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन में हाजिर किया और होमगार्ड को जिला होमगार्ड कमांडेंट को वापस भेज दिया। साथ ही प्रकरण की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।