Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, संक्रमण में देहरादून अव्वल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, संक्रमण में देहरादून अव्वल

corona

Photo Credit:


उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। 1 जनवरी 2023 के बाद पहली बार संक्रमितों का आंकड़ा 150 पार पहुंच गया है। 24 घंटे में 154 संक्रमित मिले हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है। देहरादून जिले में सबसे अधिक 80 लोग संक्रमित पाए गए।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को 1014 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 154 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिले में 80, नैनीताल में 21, हरिद्वार में 17, ऊधमसिंह नगर में 9, पौड़ी व चमोली में 7-7, बागेश्वर में 5, अल्मोड़ा व चंपावत में 3-3, पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग जिले में एक-एक संक्रमित मिला है।

वहीं, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती एक संक्रमित मरीज ने दम तोड़ा है। हालांकि इस दौरान 101 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। वर्तमान में 388 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।