Uttarakhand Corona Update : उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, देहरादून वालों को सतर्क रहने की जरुरत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

Uttarakhand Corona Update : उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, देहरादून वालों को सतर्क रहने की जरुरत

corona_virus_getty

Photo Credit:


देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. प्रदेश में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शनिवार 22 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना के 86 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, 103 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 366 है.

बात जिलेवार मरीजों की करें तो सबसे ज्यादा 48 मरीज राजधानी देहरादून में पाए गए हैं. इसके साथ ही नैनीताल में 19 मरीज मिले हैं. अल्मोडा़ में 6, धर्मनगरी हरिद्वार में 5, उधमसिंहनगर में तीन, टिहरी गढ़वाल और बागेश्वर में दो-दो मरीज मिले हैं.

वहीं, पौड़ी गढ़वाल में कोरोना का एक नया मरीज मिला है. इसके अलावा चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है.गौर हो कि, एक जनवरी 2023 से अभी उत्तराखंड में 1937 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगातार नजर रखे हुए है. लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.इसके साथ ही जल्द ही केंद्र की तरफ से कोरोना की नई गाइडलाइन जारी हो सकती है.

उत्तराखंड सरकार भी केंद्र के अनुसार अपनी गाइडलाइन प्रदेश के लिए जारी करेगी. उत्तराखंड सरकार को सबसे चिंता ज्यादा चारधाम यात्रा को लेकर है. ऐसे में सरकार नियमों का पालन करने की अपील कर रही है.