Uttarakhand : पत्थर से कुचलकर की बुजुर्ग की हत्या, विवाद के कारण दिया वारदात को अंजाम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

Uttarakhand : पत्थर से कुचलकर की बुजुर्ग की हत्या, विवाद के कारण दिया वारदात को अंजाम

crime

Photo Credit: upuklive


उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में धारचूला के दूरस्थ पय्यापौड़ी में 22 वर्षीय युवक ने 50 साल के ग्रामीण की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, पय्यापौड़ी के नाला तोक निवासी कपिल सिंह पुत्र जोगा सिंह और गांव के ही बजानी तोक निवासी बहादुर सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि कपिल सिंह ने पत्थर से कुचलकर बहादुर सिंह की हत्या कर दी। 

ग्रामीणों ने हत्यारोपी को भागने से पहले ही पकड़ लिया। क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्कर सिंह ने 100 नंबर पर घटना की सूचना दी। सीओ नरेंद्र पंत, बलुवाकोट थानाध्यक्ष मीनाक्षी, जौलजीबी थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर हत्यारोपी को हिरासत में लिया।

सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि हत्यारोपी और मृतक के शव को धारचूला लाया गया है। मृतक खेती किसानी करता था। उसके दो बेटे प्राइवेट नौकरी करते हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है।