खेल विभाग से मिलेगी छात्रवृति

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

खेल विभाग से मिलेगी छात्रवृति

scholarship


गुप्तकाशी। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत जनपद में 08 से 14 वर्ष तक के उदीयमान खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दिलाए जाने के लिए खेल विभाग द्वारा आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक न्याय पंचायत व नगर पंचायत से 02-02 तथा नगर पालिका में 05-05 बालक-बालिकाएं प्रति आयु वर्ग में प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। विकास खंड स्तर पर 10-10 बालक-बालिकाओं के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।

प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्य ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के तहत 08 से 14 वर्ष तक के उदीयमान खिलाड़ियों (प्रति जनपद 150-150 बालक-बालिकाओं) को प्रतिमाह 1500 की छात्रवृत्ति दी जाएगी। पहले चरण में ग्रामीण क्षेत्र में न्याय पंचायत व नगरीय क्षेत्रों में नगर पंचायत स्तर पर 02-02 बालक-बालिकाएं प्रति आयु वर्ग प्रतिभाग करेंगे, जिसके लिए नगर पंचायत एवं न्याय पंचायत स्तर पर 02 अगस्त से 09 अगस्त तक चयन प्रक्रिया कराई जाएगी।

विकास खंड एवं नगर पालिका स्तर पर 13 अगस्त से 17 अगस्त, 2022 तक तथा 19 से 23 जुलाई तक जनपद स्तर पर चयन प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी से संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाचार्यों व व्यायाम प्रशिक्षकों को आवश्यक सहयोग के लिए निर्देशित करने की अपील की है ताकि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का सफल संचालन किया जा सके।