उत्तराखंड में 'आग' बरसा रहा सूरज, 42 डिग्री तापमान से बेहाल लोग, लू का येलो अलर्ट जारी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Uttrakhand

उत्तराखंड में 'आग' बरसा रहा सूरज, 42 डिग्री तापमान से बेहाल लोग, लू का येलो अलर्ट जारी

Uttarakhand weather


देहरादून (उत्तराखंड): मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश, टिहरी और अल्मोड़ा जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड में मैदानी इलाकों में रविवार को भी गर्मी ने परेशान किया। देहरादून समेत कई शहरों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। हालांकि शाम को कई इलाकों में चली तेज हवाओं और पहाड़ों पर हुई बारिश ने थोड़ी राहत दी। 

दूसरी ओर, हीट वेव चलने का भी येलो अलर्ट किया गया है। मौसम विभाग ने 20 से 22 मई तक देहरादून समेत अन्य मैदानी इलाकों में लू चलने और पहाड़ी इलाकों में हवाएं और आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश, टिहरी और अल्मोड़ा जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है।

अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों में 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और यूएसनगर में गर्म हवाएं और लू चलने की संभावना है।

गर्मी से पेट में दिक्कत के मरीज बढ़े

देहरादून में गर्मी बढ़ने से पेट की समस्या वाले मरीज बढ़ गए हैं। दून अस्पताल के ईएमओ डॉ. नरेश राणा ने बताया कि सुबह आठ से शाम आठ बजे तक 215 मरीज इमरजेंसी में आए। इनमें से करीब 60 मरीज ऐसे थे जो पेट में दर्द, अपच, गैस की शिकायत लेकर आए। मेडिसिन एचओडी डॉ. केसी पंत, डॉ. मधुरिका, डॉ. प्रशांत, डॉ. निशांत डॉ. शिखर डॉ. रंजना की देखरेख में उपचार दिया गया।

दोपहर के समय सड़कें सूनी नजर आईं

देहरादून में रविवार को भी तेज धूप और गर्म हवाओं से लोग बेहाल रहे। रविवार को लगातार दूसरे दिन तापमान 40 पार रहा। सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा 40.5 डिग्री तापमान रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 24.4 डिग्री रहा।

गर्मी बढ़ने के साथ ही रविवार को मसूरी, सहस्रधारा, गुच्चूपानी, मालदेवता में बड़ी संख्या में पर्यटक एवं स्थानीय लोग पहुंचे। दून में दोपहर में वक्त तेज धूप और लू चलने की वजह से लोगों ने घर और दफ्तरों से बाहर निकलने से परहेज किया। सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव काफी कम नजर आया।