Akshara Singh New Video Viral : अक्षरा सिंह का वीडियो वायरल! युवक से कहा 'काबू में रहो'!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Viral Video

Akshara Singh New Video Viral : अक्षरा सिंह का वीडियो वायरल! युवक से कहा 'काबू में रहो'!

Akshara Singh New Video Viral

Photo Credit: Ganga


Akshara Singh New Video Viral : बॉलीवुड के साथ भोजपुरी सिनेमा का खुमार लोगों पर साफतौर से दिखाई दे रहा है। आए दिन भोजपुरी की एक से एक फिल्में और गाने रिलीज होते है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते है। भोजपुरी सिनेमा जगत में निरहुआ, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, चिंटू पांडेय, की कई फिल्में सुपरहिट होती है।

इन फिल्मों में ज्यादातर रानी चटर्जी, काजल राघवानी, आम्रपाली दुबे या फिर अक्षरा सिंह का एक्ट्रेस के तौर पर रोल दिखाई देता है। अक्षरा सिंह अपने हॉट डांस और बेवाक अभिनय के लिए जानी जाती है। ​उनकी फिल्में और गाने लोगों को काफी पसंद आते है। हाल ही में अक्षरा सिंह का एक गाना जोरशोर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक्ट्रेस अक्षरा​ सिंह ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा है।