Bhabhi Dance: भाभी ने देवर की शादी में किया क्यूट डांस, वीडियो हो रहा वायरल
Photo Credit: Ganga
Bhabhi Dance Viral Video: इस समय देवर भाभी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर जरूर प्यारी सी मुस्कान आ जाएगी.
देवर की शादी में भाभी का किरदार सबसे अहम हो जाता है. फिर चाहे शादी की कोई रस्म हो या बारात, आपको हर जगह भाभी सबसे आगे खुशी से झूमती हुई दिखेगी. अब भई, नाचे भी क्यों न…उसके देवर की शादी जो है।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि देवर की शादी में उसकी भाभी खुशी से डांस फ्लोर पर झूम उठती है. इस दौरान उसके एक्सप्रेशन्स देखने लायक हैं. वहीं, भाभी की धमाकेदार परफॉर्मेंस देखकर मेहमान और रिश्तेदार भी दंग रह जाते हैं।
वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर wedding_dreams30 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।