Bhojpuri Holi Song: ‘ऐसा जीजा हुआ ना होगा’ ने मचा दिया धमाल, होली पर जमकर बजेगा गाना

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Viral Video

Bhojpuri Holi Song: ‘ऐसा जीजा हुआ ना होगा’ ने मचा दिया धमाल, होली पर जमकर बजेगा गाना

Bhojpuri Holi Song

Photo Credit: Jasleen


Bhojpuri Holi Song: भोजपुरी संगीत जगत में होली का उमंग खूब देखने को मिल रही है जिसमें भोजपुरी के सभी कलाकार अपने गानों से गोता लगा रहे हैं. इसी बीच अंकुश राजा और शिल्पी राज का नया गाना ‘ऐसा जीजा हुआ ना होगा’ रिलीज हुआ है जो भोजपुरी दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है. इस गाने में होली के साथ-साथ जीजा और साली के बीच का संवाद भोजपुरी की ऑडियंस को पसंद आ रही है जिससे यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है और माना जा रहा है कि यह एक रिकॉर्ड बनाएगी.

टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज इस गाने की खास बात यह है कि इसमें शिल्पी राज और शिल्पी राघवानी का जलवा खूब देखने को मिला है, जहां शिल्पी राज की खूबसूरत आवाज की दीवानगी लोगों पर नजर आती है, वही शिल्पी राघवानी की अदाओं ने भी दर्शकों को अपना दीवाना बना रखा है और उनकी केमिस्ट्री में अंकुश राजा की एंट्री ने इस गाने को बेहतरीन बना दिया है.

यही वजह है कि जितना खूबसूरत गाने के लिरिक्स है उतना ही खूबसूरत गाने का म्यूजिक वीडियो भी है. इसको लेकर अंकुश राजा ने कहा कि लगातार हमने कई गाने किए हैं उन सब में यह होली गाना सबसे स्पेशल है. उम्मीद है कि दर्शकों को कोई आप पसंद आए की और वह हमें अपना प्यार और आशीर्वाद देंगे. उन्होंने कहा कि होली के रंग में थोड़ी शरारत तो होती है. थोड़ी ठिठोली भी होती है जो आपको इस गाने में भी नजर आने वाली है. मैं शुक्रिया कहूंगा टी-सीरीज हमार भोजपुरी को जिन्होंने भोजपुरीया लोगों की होली को ख़ास बनाया है अपने होली स्पेशल गानों से.

Bhojpuri Holi Song:  

वहीं टी-सीरीज हमार भोजपुरी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सोनू श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी लोक संस्कृति बेहद समृद्ध है, जहां संस्कृत का समागम उसके स्तर को और भी बढ़ता है. इसलिए हम होली जैसे लोक त्योहार को यादगार बनाने के लिए अपने चैनल से एक से बढ़कर एक कहानी लेकर आए हैं. उसमें से यह गाना भी खास है. तो हमें उम्मीद है कि भोजपुरी के दर्शन इस गाने को भी उतना ही प्यार देंगे जितना कि दूसरे अन्य गाने को दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि “ऐसा जीजा हुआ ना होगा” के गीतकार छोटू यादव है, जबकि म्यूजिक विकी बॉक्स का है और निर्देशन आशीष सत्यार्थी ने किया है. कोरियोग्राफर उधारी बाबू और पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.