Bhojpuri Song: Kajal Raghwani ने Khesari Lal के साथ स्विमिंग पूल में किया रोमांस, देखे लाइव वीडियो
Bhojpuri Song: काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का रोमांस पर्दे पर हमेशा सुपरहिट रहता है. साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'हम हैं हिंदुस्तानी' में भी दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। साल 2017 में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की बंपर हिट फिल्म 'मैं सेहरा बांध के आउंगा' रिलीज हुई थी, जिसमें दोनों ने कमोबेश एक ही स्टाइल में लुंगी पहनकर खूब धमाल मचाया था.
फिल्म के गाने 'लचके कमरिया तोहार लहे लहे' में काजल और खेसारी को लुंगी में डांस करते देख फैंस काफी रोमांचित हो गए। यही वजह है कि आज भी ये गाना यूट्यूब पर खूब देखा जाता है.
इस गाने का पूरा वीडियो 'एसआरके म्यूजिक' चैनल ने इसी साल रिलीज किया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
रजनीश मिश्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म के गाने 'लचके कमरिया तोहार लहे लहे' में जहां खेसारी रंग-बिरंगी लुंगी पहने नजर आ रहे हैं, वहीं काजल राघवानी आंखों पर काला चश्मा लगाए सफेद लुंगी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
फिल्म की कहानी राजू के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कुंवारा है। उनके दो बड़े भाई भी कुंवारे हैं। राजू को पूजा से प्यार हो जाता है। लेकिन उनकी शादी में कई परेशानियां आती हैं।
देव पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म का एक बेहद रोमांटिक गाना 'तेलवा माल दे' है, जिसमें इन दोनों की एक्टिंग दीवाना बना देती है. यूट्यूब पर 'एंटर 10 रंगीला' चैनल ने 2018 में इस गाने का फुल एचडी वीडियो जारी किया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 12.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।