Bhojpuri Song: खेसारी लाल और शिल्पी राज का नया गाना ‘जा ए करेजा 2’ मचा रहा धमाल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Viral Video

Bhojpuri Song: खेसारी लाल और शिल्पी राज का नया गाना ‘जा ए करेजा 2’ मचा रहा धमाल

Bhojpuri Song

Photo Credit: Ganga


Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में इन दिनों गाने के रीमेक  का दौरा चल रहा है. इस मामले में सबसे आगे ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव हैं. खेसारी लाल यादव ने एक और अपने ही गाने का रीमेक कहे या पार्ट 2 रिलीज किया है. म्यूजिक वीडियो रिलीज होते ही लोगों के जुबान पर छा गया है. क्योंकि इस बार खेसारी लाल यादव ने जिस गाने का पार्ट 2 लेकर आए हैं, वह बहुत ही कमाल है। 

इससे पहले इस गाने का पार्ट 1 भी बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया था. उस गाने को आज भी लोग खूब सुनते हैं. आइए खेसारी लाल यादव के नए गाने 'जा ए करेजा 2' के बारे में सबकुछ जानने की कोशिश करते हैं। 

Bhojpuri Song: वीडियो 'जा ए करेजा 2' वेस्ट भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यह गाना 24 फरवरी, 2024 दिन शनिवार को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. इस शानदार भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस सपना चौहान नजर आ रही हैं. दोनों स्टार की जोड़ी बहुत ही कमाल की लग रही है. खेसारी और सपना चौहान ने गजब का डान्स मूव्स किया है. दोनों स्टार का डांस देखकर फैन्स खूब एन्जॉय कर रहे हैं। 

'जा ए करेजा 2' को खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी की स्टार फीमेल सिंगर शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. दोनों सिंगर ने अपनी कमाल की आवाज से वीडियो में चार चांद लगा दिया है।