Dance Video: ट्रेन में इस लड़की ने शुरू कर दिया सेक्सी डांस, वीडियो मचा रहा बवाल
Photo Credit: Ganga
Dance Video: सार्वजनिक परिवहन जैसे दिल्ली मेट्रो, मुंबई लोकल ट्रेन, सरकारी बसें और अन्य का उपयोग केवल आने-जाने के लिए किया जाता था।
सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हालिया वायरल वीडियो को देखते हुए यह कहना सही है कि भारत में सार्वजनिक परिवहन अब एक टैलेंट शो प्लेटफॉर्म में भी बदल गया है।
इसका उदाहरण देते हुए बता दें कि भारतीय रेलवे की एक ट्रेन के अंदर एक महिला का कामुक डांस वायरल हो गया। यह वायरल वीडियो ऊर्जावान होने के बावजूद अधिकांश लोगों को परेशान कर गया और उन्होंने इसे अन्य यात्रियों के लिए परेशानी वाला बताया। कई लोगों ने ऐसी घटनाओं पर कार्रवाई की मांग भी की.
Train ki ticket ke sath abi mujra compulsory hogaya h kya. pic.twitter.com/pkYlzbv0OI
— Mask 🎭 (@Mr_LoLwa) November 27, 2023