Hariyanvi Video: Komal Choudhary की अदाएं देख स्टेज पर ताऊ हुए बेकाबू, खूब किया डांस
Komal Choudhary की हॉट जवानी देख स्टेज पर ताऊ भुला उम्र, खूब किया डांस हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी (Komal Choudhary) जब भी स्टेज पर आती हैं तो बवाल मचा देती हैं। कोमल चौधरी डांस के साथ ही लोगों को बेकाबू करने के लिए कई बार गंदी – गंदी हरकतें भी करनी शुरू कर देती हैं।
कोमल अक्सर अपनी कातिलाना अदाएं दिखाकर नौजवानों और ताऊ को मदहोश कर देती हैं। इसी कड़ी में डांसर का एक और स्टेजतोड़ परफॉर्मेंस (Komal Choudhary Dance Video) यूट्यूब पर सनसनी मचा रहा है।
इस वीडियो में अपने हॉट मूव्स से लोगों के पसीने छुड़ाती हुईं नजर आ रही हैं। कोमल चौधरी का डांस देखने आये लोग अपने स्मार्टफोन के उनका वीडियो कैद करते हुए नजर आ रहे हैं।डांसर स्टेज से उतरकर भीड़ के बीच कमरतोड़ परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं।
कोमल चौधरी के हसीन डांस वीडियो को आप SUNITA BABY OFFICIAL नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते है। इस खतरनाक डांस वीडियो को अभी तक 40 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
इस वीडियो में कोमल चौधरी एनिमल प्रिंट कलर का सलवार शूट पहनकर हरियाणवी गाने ‘ले ले मजा आज’ पर जबरदस्त ठुमके और लटके-झटके दिखा रही हैं।कोमल हजारों की भीड़ में थिरकती हुईं देखी जा रही हैं।
डांस के बीच में कोमल चौधरी कुछ ऐसा करती हैं, जिससे लोगों के बीच सनसनी मच जाती है। कोमल को डांस करता देख वहां मौजूद भीड़ भी खूब झूमती हुई दिख रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर कोमल चौधरी के साथ ताऊ भी नाचना शुरू कर देते हैं।
कोमल चौधरी स्टेज पर 5 ताऊ से घिरी हुईं नजर आ रही हैं। डांसर को देख सबमे गजब का जोश देखने को मिल रहा है। कोमल चौधरी की सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी दिनों दिन बढ़ती ही चली जा रही है।