Haryanvi Dance Video: छत पर भाभी ने किया इस गाने पर डांस, देखते ही बन जाएंगे फैन

Haryanvi Dance Video: हरियाणवी गाने और इसके डांस वीडियोज पसंद आते हैं तो नीलू मौर्या को आपने कहीं ना कहीं जरूर देखा होगा। यूट्यूब पर वह हरियाणवी गानों पर डांस वीडियोज शेयर करती हैं, जिन्हें देखकर और जिनसे सीखकर आयोजनों में हमारी बहू-बेटियां धमाल मचाती हैं।
नीलू मौर्या का नया डांस वीडियो आया है, जिसमें वह रुचिका जांगिड़ के सुपरहिट गाने 'बहू रंगीली' पर धमाकेदार डांस कर रही हैं। घर की छत पर नीलू ने लाल साड़ी का घूंघट लिया और अपने डांस स्टेप्स से सबको दीवाना बना रही हैं।
नीलू मौर्या का यह वीडियो चार दिन पहले ही अपलोड किया गया है। 'नीलू मौर्या ऑफिशियल' चैनल पर उनके इस वीडियो को चार दिनों में 35k से अधिक बार देखा जा चुका है।
नीलू मौर्या के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी तो नहीं है, लेकिन उनके फेसबुक पेज से यह जरूर पता चलता है कि वह राजस्थान के अलवर से ताल्लुक रखती हैं। गानों और डांस में उनकी रुचि है। वह पॉपुलर गानों को खुद से कोरियोग्राफ कर अपने डांस वीडियोज शेयर करती हैं। उनके कई सारे डांस वीडियोज को मिलियन्स में व्यूज मिले हैं।