Haryanvi Dance Video: टाइट शूट में Muskan Baby ने नशीले डांस से उड़ाया गर्दा, स्टेज पर ढाया कहर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Viral Video

Haryanvi Dance Video: टाइट शूट में Muskan Baby ने नशीले डांस से उड़ाया गर्दा, स्टेज पर ढाया कहर

Muskan Baby

Photo Credit: Ganga


Haryanvi Dance Video: होली के सॉन्ग तो हर जगह ही देखने और सुनने को मिल जाते हैं। इसी बीच मुस्‍कान बेबी (muskan baby Hot Video) का एक ऐसा ही हॉट और बोल्ड डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो होली मिलन समारोह में दिल खोलकर डांस कर रही हैं। वायरल हो रहे वीडियो में मुस्कान बेबी (muskan baby dance Video) दिल खोलकर डांस करती हुईं नजर आ रही हैं।

मुस्कान बेबी ने अपनी हॉट अदाओं से वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया है। मुस्कान बेबी स्टेज पर खूब उछल – उछलकर डांस करती हुईं दिख रही हैं। वीडियो में मुस्‍कान बेबी सफेद रंग के सलावार सूट में गजब की खूबसूरत दिख रही है।

मंच पर मुस्कान बेबी को डांस करता देखकर गांव के बड़े-बूढ़ों से लेकर बच्‍चे झूमते हुए नजर आ रहे हैं। मुस्कान बेबी डांस के दौरान बीच – बीच में इशारे करके लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती हुईं भी नजर आ रही हैं।

मुस्‍कान बेबी हरियाणवी होली लोक गीत ‘री आया होली का त्योहार मैने रंग ला लेन दे’ पर धमाल मचाती हुईं नजर आ रही हैं। वीडियो में मुस्कान की फुर्ती और डांस देखने लायक है। वहां मौजूद लोग डांसर पर खूब नोटों की बारिश करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

वीडियो को ‘SPECIAL RAGANI Studio’ नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जहां आप कभी भी देख सकते हैं। इस गाने को खबर लिखें जाने तक 33,200 से अधिक बार देखा जा चुका है। हालांकि, इस गाने को साल 2022 में अपलोड किया गया था, लेकिन अभी भी फिर से बवाल मचाता हुआ नजर आ रहा है।