Sofia Ansari Holi Video: सोफिया अंसारी का बोल्ड होली लुक, डीप नेक टॉप और स्कर्ट में हुईं रंगों से सराबोर
Photo Credit: Ganga
Sofia Ansari Holi Video: रंगों के उत्सव होली पर पूरा देश रंगों से सराबोर है। आम जनता से लेकर सियासतदार और बॉलीवुड के कलाकर होली पर एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाकर बधाई दे रहे हैं। इस अवसर पर बोल्ड बाला सोफिया अंसारी ने भी होली खेलते हुए अपना वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में सोफिया अंसारी अपने चिर परिचित अंदाज में छोटे कपड़ों में नजर आ रहीं हैं।
Sofia Ansari Holi Video सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोफिया अंसारी ने वाइट कलर की डीप नेक टॉप और स्कर्ट पहना हुआ है। वहीं, दूसरी ओर से सोफिया पर गुलाल उड़ाया जा रहा है। सोफिया के इस वीडियो में बॉलीवुड फिल्म ये जवानी है दिवानी फिल्म का इतना मजा क्यों आ रहा….सुनाई दे रहा है।