आते ही छाया अंकुश राजा और श‍िल्‍पी राज का ये नया गाना, पांच घंटे के भीतर ही इस गाने को मिले 38 हज़ार से ज्यादा व्‍यूज

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Viral Video

आते ही छाया अंकुश राजा और श‍िल्‍पी राज का ये नया गाना, पांच घंटे के भीतर ही इस गाने को मिले 38 हज़ार से ज्यादा व्‍यूज

shilpi raj

Photo Credit: Ganga


सुपरस्‍टार और युवा भोजपुरी गायक अंकुश राजा और सेंसेशनल स‍िंगर श‍िल्‍पी राज का नया भोजपुरी गाना 'लेके मजा मलट जइबा राजा' रिलीज हो गया है। सोमवार, 27 नवंबर को 'सारेगामा हम भोजपुरी' के यूट्यूब चैनल पर इस गाने को रिलीज किया गया है।

दिलचस्‍प बात यह है कि पांच घंटे के भीतर ही इस गाने को 38k से अध‍िक व्‍यूज मिल गए हैं। म्‍यूजिक वीडियो के डिस्‍क्र‍िपशन में लिखा है, 'बहुतई टॉप के गाना आयल बा, रउआ लोगन प्रस्तुत करत अहे 'लेके मजा पलट जइबा राजा' गाना जौ गइले बाटेन अंकुश राजा और श‍िल्‍पी राज ने।

गाने के बोल बड़े दिलचस्‍प और मजेदार है। यह एक कर्मश‍ियल टैकी नंबर है, जो आपको झूमने पर मजबूर कर देता है। गीत के बोल लिखे हैं गीतकार बोस रामपुरी ने, जबकि म्‍यूजिक कम्‍पोज किया है विक्‍की वॉक्‍स ने। म्‍यूजिक वीडियो में अंकुश राजा के साथ अंकिता पांडे नजर आ रही हैं। जबकि इसे कोरियोग्राफ किया है लक्‍की विश्‍वकर्मा ने।

यूट्यूब पर गाने के बोल और इसके म्‍यूजिक की बड़ी तारीफ हो रही है। जबकि अंकुश राजा के फैंस इसे सुपरहिट बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'सुपरहिट सॉन्ग है। यह गाना का मजा तो केवल यूपी और बिहार वाले ही ले सकते हैं‼️'