रमज़ान में मुहब्बत का पैग़ाम देने वाला ये VIDEO वायरल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Viral Video

रमज़ान में मुहब्बत का पैग़ाम देने वाला ये VIDEO वायरल

रमज़ान में मुहब्बत का पैग़ाम देने वाला ये VIDEO वायरल

Photo Credit:


मग़रिब की अज़ान की आवाज़ आ रही है. अस्‍पताल में एक महिला डॉक्‍टर इफ़्तार के लिए हाथ में खजूर उठाती है. तब ही नर्स और एक बुज़ुर्ग महिला दौड़ते हुए आती है, बताती हैं, इमरजेंसी है. बुज़ुर्ग महिला, डॉक्‍टर और उसके सामने इफ़्तारी का सामान देख कर थोड़ी दुविधा में पड़ती है। 

डॉक्‍टर बस एक खजूर मुंह में डालती है और एक घूंट पानी पी कर उनके साथ ऑपरेशन थिएटर की ओर भागती है। डॉक्‍टर दूसरे दिन जच्‍चा-बच्‍चा का हाल लेने वॉर्ड में पहुंचती है. सभी बहुत ख़ुश हैं. यह सिख परिवार लगता है। 

कल तक दुविधा से देख रही बुज़ुर्ग महिला डॉक्‍टर से बड़े प्‍यार से बोलती हैं- कल तुसी सब छड्ड कर ...डॉक्‍टर बीच में ही रोकते हुए कहती है- नहीं मांजी यह तो मेरा फ़र्ज़ था। 

दरअसल यह बिग बाज़ार का विज्ञापन है. मजहब की दूरी. थोड़ा अजनीबपन. थोड़ा छवियों का बोझ. असमंजस इधर भी है और उधर भी. मगर नेकी सब पर भारी पड़ती है. नेकी का सिला दिल जोड़कर मिलता है. यही तो रमज़ान का मक़सद भी है।