महिला रिपोर्टर के साथ रोबोट की बदतमीजी का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Viral Video

महिला रिपोर्टर के साथ रोबोट की बदतमीजी का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

AI Robot


आजकल काफी सारे ह्यूमैनॉइड रोबोट बाजार में पेश किए जाते हैं. लेकिन, अभी रोबोट का ऐसा कृत्य कैमरे पर कैद हो गया है, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है. सऊदी अरब की राजधानी रियाद में डीपफास्ट के दूसरे वर्जन के दौरान सऊदी अरब के पहले मेल ह्यूमैनॉइड रोबोट ‘मुहम्मद’ को अनवील किया गया. लेकिन, इस दौरान एक ऐसी घटना हो गई है, जिसकी वजह से ये रोबोट चर्चा में आ गया है. साथ ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर विवाद भी छिड़ गया है. इसकी वजह लाइव कैमरे पर रोबोट की ऐसी हरकत सामने आ गई, जिसने सबको चौंका दिया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

दरअसल, सऊदी अरब के पहले ह्यूमनॉइड रोबोट ‘एंड्रॉइड मुहम्मद’ के बारे में रिपोर्टर राव्या अल- कासिमी रिपोर्ट कवर करने पहुंची थीं. कासिमी उससे कुछ सवाल कर रही थीं. तभी अचानक रोबोट ने महिला रिपोर्टर लाइव रिपोर्टिंग के दौरान अचानक पीछे की तरफ ‘अनुचित’ तरीके से हाथ लगा देता है.

ऐसा होते ही रिपोर्टर असहज हो जाती है. रोबोट के इस हरकत को छेड़छाड़ या यौन उत्पीड़न की श्रेणी में रखा जा सकता है. क्योंकि, रोबोट एक मेल है और रिपोर्टर महिला है.

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर TansuYegen नाम के यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि सऊदी रोबोट्स की आज घोषणा की गई. पोस्ट होने के बाद ही ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया. इस पर काफी लोगों की प्रतिक्रिया भी आई.


काफी सारे लोगों ने रोबोट की प्रोग्रामिंग या कंट्रोल पर सवाल उठाया और चिंता जाहिर की. तो कुछ ने ये कहा कि दरअसल रिपोर्टर रिपोर्ट करते हुए रोबोट करते हुए काफी करीब आ गईं थीं. ऐसे में रोबोट ने उनसे आगे बढ़ने के लिए इशारा करने के लिए ऐसा नैचुरल मूवमेंट किया.

सच जो भी हो लेकिन पहली नजर में देखें तो ये भद्दी हरकत जैसा ही लगता है. इस वीडियो के सामने आने से AI से लैस रोबोट्स की कल्पना और उसके जोखिम की चिंताएं भी केंद्र में आ गईं हैं. पहले भी रोबोट्स गलतियां करते नजर आए हैं. ये वायरल वीडियो ऐसी तकनीक विकसित करते समय नैतिक विचारों के महत्व पर भी सवाल उठाती है.